मुकेश अंबानी देश के सबसे आमिर आदमी है पर सैलेरी के मामले में आगे है ये १२

By Tatkaal Khabar / 31-08-2019 11:56:34 am | 14945 Views | 0 Comments
#

 भले ही मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हों, लेकिन देश में कई ऐसे उद्योगपति हैं जिनकी इनकम अंबानी से ज्यादा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने ऐनुअल रिपोर्ट में बताया था कि मुकेश अंबानी की सैलरी 15 करोड़ रुपये है। आगे की स्लाइड्स में जानें वित्त वर्ष 2019 में किनकी सैलरी है अंबानी से ज्यादा

हितल मेस्वानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं और उनका सालाना पैकेज 20.57 करोड़ रुपये है।
वेणु श्रीनिवासन टीवीएस मोटर कंपनी के सीएमडी हैं और इनका सालाना पैकेज 23.77 करोड़ रुपये है।
सुनील मित्तल भारती एयरटेल के चेयरमैन हैं और इनका सालाना पैकेज 31 करोड़मुकेश अंबानी हैं देश के सबसे अमीर पर इनकम के मामले में ये भारतीय हैं आगे

रुपये है।
एस एन सुब्रहमण्यम एलऐंडटी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और उनका सालाना पैकेज 48.45 करोड़ रुपये है।