UP:बिजली की दरों में रिकार्ड तोड़ बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रियंका गांधी के निर्देश पर में चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन

By Tatkaal Khabar / 06-09-2019 04:56:11 am | 11445 Views | 0 Comments
#

लखनऊ 06 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में रिकार्ड तोड़ बढ़ोत्तरी के खिलाफ व्यापक जनहित को देखते हुए अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश में चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। 
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जाने विरोध प्रदर्शन के तहत पहले दिन कल दिनांक 6 सितम्बर को प्रदेश के सभी जनपदों की मुख्य बाजारों में सायं 7 बजे से लालटेन जुलूस कांग्रेसजनों द्वारा निकाला जायेगा। दिनांक 7 सितम्बर से तीन दिन तक हर ब्लाक में बिजली के बिल में बढ़ोत्तरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। जिसके माध्यम से जनदबाव बनाकर विद्युत मूल्य में की गयी वृद्धि को वापस लेने हेतु प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार पर दबाव बनाया जायेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी की गलत आर्थिक नीतियों के चलते पूरे देश एवं प्रदेश में महामन्दी के चलते लोग अपनी नौकरियां और रोजगार गंवा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर भाजपा भ्रष्टाचार और लूट को जारी रखते हुए पेट्रोल-डीजल व बिजली के दामों में वृद्धि करके आम जनता की जेबों पर डाका डालने का काम कर रही है। 
श्री सिंह ने कहा कि कल से शुरू हो रहे विद्युत मूल्य बढ़ोत्तरी के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी के सम्बन्ध में आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक में आन्दोलन को धारदार बनाने एवं वार्ड व ब्लाक स्तर, जिला स्तर तक व्यापक आन्दोलन को ले लाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।