चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका

By Tatkaal Khabar / 11-09-2019 10:16:48 am | 12522 Views | 0 Comments
#

आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है. इस याचिका के जरिए चिदंबरम ने अपनी न्यायिक हिरासत को चुनौती दी है. अपनी याचिका में चिदंबरम ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत गैरकानूनी है. इस केस में पूछताछ पूरी हो चुकी है, लिहाजा उन्हें जेल में रखने का कोई औचित्य नहीं है. इस याचिका पर हाई कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. फिलहाल चिदंबरम 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं.