कांग्रेस अपने विचारों के प्रसार के लिए करेगी ‘प्रेरकों’ की नियुक्ति
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और लोगों से जुड़ने के लिए पार्टी में प्रेरकों की नियुक्ति करेगी। इनका काम पार्टी के एंजेंडे, विचाराधारा को जमीन पर ले जाने का होगा। ये कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे और उन मुद्दों पर भी पार्टी का रुख जनता के बीच रखेंगे, जिनको लेकर दूसरी पार्टियां कांग्रेस पर निशाना साधती हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। लोकसभा चुनाव में हार के बाद फिर से खड़े होने की कोशिश कर रही कांग्रेस जल्दी ही इस पर काम शुरू कर सकती है।
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, डिविजनल लेवल पर पार्टी तीन प्रेरक नियुक्त करेगी। इन तीन में से एक महिला और एक एससी-एसटी, ओबीसी या अल्पसंख्यक होगा। तीसरा प्रेरक किसी भी समुदाय से हो सकता है। चार-पांच जिलों को मिलाकर एक डिविजन बनाया जाएगा। प्रेरक कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और इतिहास के बारे में 'प्रेरित और सूचित' करेंगे, इसके अलावा उन्हें नियमित आधार पर जनता के साथ जुड़ने के लिए तैयार किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी में प्रेरक पदों के लिए संगठन का अनुभव रखे वाले नेताओं को तरजीह दी जाएगी।