PM के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता

By Tatkaal Khabar / 17-09-2019 03:12:36 am | 10192 Views | 0 Comments
#

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. मंगलवार को जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में हैं और अपनी मां का आशीर्वाद लेंगे. जन्मदिन के अवसर पर हर कोई प्रधानमंत्री को बधाई दे रहा है. इनमें केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर उन्हें बधाई दी. अमित शाह के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा के नेताओं ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री को बधाई दी.

यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी. सोनिया गांधी ने नरेंद्र69 साल के हुए पीएम मोदीअमित शाह ने दी बधाईरक्षा मंत्री ने भी किया ट्वीट

मोदी की लंबी और स्वस्थ आयु की कामना की. 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में उभरते नए भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है.’

केंद्रीय गृह मंत्री ने लिखा, ‘विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है. मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया’.

विदेश मंत्री की बधाई
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर बधाई दी. विदेश मंत्री ने लिखा कि पीएम मोदी की अगुवाई में एक नया इंडिया बन रहा है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्विटर पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की अगुवाई में दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया है और भारत को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि भारत को विश्व गुरु बनाने का लक्ष्य हम आपके नेतृत्व में पूरा करें, ऐसी शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की ओर से ये वीडियो ट्वीट किया गया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी.