छिछोरे ने 12 दिन में कमाए 100 Cr

By Tatkaal Khabar / 18-09-2019 10:33:12 am | 13250 Views | 0 Comments
#

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 5 दिन में 59.40 करोड़ की कमाई कर ली है. आयुष्मान खुराना और नुशरत भरूचा की कॉमेडी एंटरटेनर दर्शकों को खूब हंसा रही है. वर्किंग डेज में भी ड्रीम गर्ल का कलेक्शन शानदार है.Image result for   12    100 Cr

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ड्रीम गर्ल के लेटेस्ट आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- ''फिल्म हिट है. मूवी 70 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन निकाल लेगी. दूसरे हफ्ते का बिजनेस अहम होगा क्योंकि ड्रीम गर्ल के सामने कई नई फिल्में रिलीज होंगी. दूसरे हफ्ते में ही लाइफटाइम बिजनेस का आइडिया आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 5 दिन में 59.40 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर छिछोरे ने आखिरकार 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Image result for   12    100 Cr

 ड्रीम गर्ल ने शुक्रवार को फिल्म ने 10.05 करोड़, शनिवार को 16.42, रविवार को 18.10 करोड़, सोमवार को 7.43 करोड़ और मंगलवार को 7.40 करोड़ कमाए हैं.''
दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर छिछोरे ने आखिरकार 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- ''छिछोरे नॉट आउट है. मजबूत फिल्म से क्लैश के बावजूद छिछोरे सॉलिड ट्रेंड कर रही है. मूवी को लेकर बने बज ने फिल्म के 2 अक्टूबर तक बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करने के चांस बढ़ा दिए हैं.''
दूसरे हफ्ते में छिछोरे ने 5.34 करोड़, शनिवार को 9.42 करोड़, रविवार को 10.47 करोड़ सोमवार को 4.02 करोड़ और मंगलवार को 4.11 करोड़ का बिजनेस किया. भारत में मूवी का कुल कलेक्शन 102.19 करोड़ है. मीडियम बजट में बनी छिछोरे ने 100 करोड़ कमाने में 12 दिन लगाए.
ड्रीम गर्ल और छिछोरे की कमाई बताती है कि कंटेंट ही सब कुछ है. कम प्रमोशन के बावजूद कैसे मीडियम बजट की फिल्में अच्छा बिजनेस करती हैं, दोनों ही फिल्में इसका बेहतरीन उदाहरण हैं.