पल पल दिल के पास बॉक्स ऑफिस ओपनिंग

By Tatkaal Khabar / 20-09-2019 02:46:51 am | 24849 Views | 0 Comments
#

सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है और पहले दिन के पहले शो के बाद फिल्म की ओपनिंग रिपोर्ट भी आ चुकी है। आंकड़ों की मानें तो पहले दिन फिल्म 3 - 3.5 करोड़ की कमाई कर सकती है और फिल्म ने केवल 5 - 7 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी ओपनिंग की है। इसका कारण है तीन फिल्मों के साथ क्लैश।Image result for
अगर सुबह के शो की बात करें तो करण देओल की फिल्म ने केवल 5 - 7 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज करवाई है जो कि दोपहर तक बढ़ तक 11 - 14 प्रतिशत पहुंची है। माना जा रहा है शाम और रात के। शो में ये ऑक्यूपेंसी बढ़कर 16 - 20 प्रतिशत पहुंच सकती है लेकिन वहीं पर रूक जाएगी।
जहां दिल्ली, चंडीगढ़ और भोपाल जैसे क्षेत्रों में फिल्म ने सुबह के शो में 10 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज करवाई है वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता में भी फिल्म ने अच्छी शुरूआत दर्ज की है। मुंबई और पुणे में फिल्म ने 5 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ धीमी शुरूआत की है। दिल्ली और भोपाल में टिकटों की बिक्री के हिसाब से दोपहर तक ऑक्यूपेंसी 25 - 30 प्रतिशत तक पहुंचने के आसार हैं। वहीं मुंबई, पुणे, कोलकाता, जयपुर में भी ये आंकड़ा 10 - 15 प्रतिशत तक पहुंचेगा।Image result for
कुल मिलाकर पहले दिन करण देओल लगभग 2.5 - 3 करोड़ की ओपनिंग कर सकते हैं। अगर Paid Previews की कमाई जोड़ दी जाए तो ये आंकड़ा 3.5 करोड़ तक पहुंच सकता है। आगे की कमाई फिल्म के वर्ड ऑफ माउथ पर पूरी तरह से टिकी रहेगी।
फिल्म पर क्लैश का बड़ा असर पड़ा है। करण देओल की फिल्म के साथ संजय दत्त की मल्टीस्टारर प्रस्थानम और सोनम कपूर - दुलकर सलमान स्टारर द ज़ोया फैक्टर भी रिलीज़ हुई है। इसलिए कई जगह फिल्म के शो बहुत कम हैं।