जबरदस्त रोलप्ले के लिए कंगना रनौत तैयार... जयललिता जैसा लुक पाने के लिए
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जब अपनी पर आ जाएं तो अच्छे-अच्छों को भी अपने निशाने से चूकने नहीं देती तभी तो अपनी जिद से आज बॉलीवुड के दिल पर राज करती हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं कि कंगना रनौत इन दिनों दिवंगत नेता जयललिता की बायोपिक थलाइवी की तैयारियों में जुटी हुई हैं। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना रनौत ने पहले तो भरतनाट्यम और तमिल सीखी लेकिन अब कंगना, जयललिता की तरह दिखने के लिए लॉस एंजिल्स में है अपना लुक टेस्ट करवा रही हैं। उनका यह लुक टेस्ट हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जैसन कॉलिन्स (Jason Collins) के स्टूडियाें में चल रहा है। इस लुक के लिए कंगना ने दो दिन पहले ही मुंबई से लॉस एंजेलिस के लिए उड़ान भरी थी।