पाक नहीं देगा प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपने वायुक्षेत्र में उड़ने की अनुमति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक उड़ान के लिए पाकिस्तान ने अपने वायुक्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, 'हमने भारतीय उच्च आयुक्त को संदेश भेज दिया है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान के लिए अपने वायु क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देंगे।'
इससे पहले आज ही पाक मीडिया ने दावा किया था कि भारत ने पाकिस्तान ने औपचारिक अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उसके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने दिया जाए। हालांकि भारत सरकार ने पड़ोसी देश के इस दावे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि प्रधानमंत्री इसी महीने अमेरिका के न्यूयॉर्क जाने वाले हैं।
बिश्केक जाने के लिए दी थी इजाजत
राष्ट्रपति कोविंद की यात्रा के लिए किया था इनकार
पाक ने जून में एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान के शहर बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी थी। इसके लिए भारत ने पाक से इजाजत मांगी थी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया था कि हमने पाक से प्रधानमंत्री के विमान को अपने एक मार्ग से गुजरने देने का अनुरोध किया था।
दक्षिण पाकिस्तान में दो मार्गों के अलावा पड़ोसी देश का वायु क्षेत्र वाणिज्यिक विमानों के लिए अब भी बंद है. एयर इंडिया और इंडिगो की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें हैं प्रभावित : भारतीय वायु सेना ने 31 मई को घोषणा की थी कि बालाकोट हवाई हमले के बाद भारतीय वायु क्षेत्र पर लगाए सभी अस्थायी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. हालांकि इससे किसी भी वाणिज्यिक एयरलाइन को फायदा मिलने की संभावना नहीं है जब तक पाकिस्तान अपना वायु क्षेत्र नहीं खोलता. पाकिस्तानी वायु क्षेत्र के बंद होने से एयर इंडिया और इंडिगो की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हैं.