PM मोदी ने खींचा न्यू इंडिया का खाका

By Tatkaal Khabar / 23-09-2019 05:12:36 am | 10389 Views | 0 Comments
#

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम से 21वीं सदी की न्यू इंडिया की तस्वीर दुनिया के सामने रखी. पीएम मोदी ने कहा कि विकास आज भारत का सबसे चर्चित शब्द है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम किसी दूसरे से नहीं बल्कि खुद से मुकाबला कर रहे हैं. हम अपने को बदल रहे हैं. भारत में विकास आज सबसे चर्चित शब्द बन गया है. धैर्य हम भारतीयों की पहचान है लेकिन अब हम विकास के लिये अधीर हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज चुनौतियों को टालने की आदत से मुक्ति पा चुका है. उन्होंने कहा कि भारतआज डेटा नया सोना है- पीएम नरेंद्र मोदीआज भारत विकास के लिए हैं अधीर

आज चुनौतियों को टाल नहीं रहा, उनसे टकरा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने नए चैलैंज तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है.

पीएम मोदी ने देश में कम लागत वाले डेटा, जीएसटी और 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य के बारे में भी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले पांच वर्षो में देश की जीडीपी वृद्धि अभूतपूर्व रूप से औसतन 7.5 प्रतिशत रही है. एनआरजी स्टेडियम में 50,000 अमेरिकी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "डेटा नया सोना है, भारत में डेटा की कीमत दुनिया में सबसे कम है. एक जीबी डेटा की कीमत एक डॉलर का चौथाई हिस्सा है."

पीएम ने कहा, "डेटा की कम कीमतें डिजिटल इंडिया की नई पहचान बन गई है और यह देश के गवर्नेंस को रिडिफाइन कर रहा है." नरेंद्र मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के महात्वाकांक्षी लक्ष्य की चर्चा करते हुए कहा कि भारत ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लिए कमर कस रखी है, आने वाले दो-तीन दिनों में मेरी ट्रंप से बात होने वाली है, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि उसके अच्छे नतीजे आएंगे."