War की बंपर ओपनिंग देखकर ट्विंकल खन्ना ने किया ट्वीट
सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर को लेकर काफी ज्यादा चर्चे हैं और फिल्म काफी धमाकेदार बिजनेस कर रही है। किसी को ये अंदाजा भी नहीं था कि फिल्म अपने पहले ही दिन 50 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस करने वाली है। इस फिल्म की अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी लेकिन इतनी शानदार शुरुआत के बारे में बॉलीवुड के एनालिस्ट को भी अंदाजा नहीं था। इस समय इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का एक ट्वीट सामने आया है जो कि उन्होने ऋतिक रोशन के लिए लिखा है।उन्होने लिखा कि.. मैं अपने दोस्त ऋतिक रोशन की फिल्म की सफलता से बहुत ज्यादा उत्साहित हो गई हूं। वो अपनी वॉर से सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अच्छे लोगों के साथ हमेशा अच्छी चीजें ही होती हैं।गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना का ये ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ट्विंकल खन्ना और ऋतिक रोशन काफी अच्छे दोस्त हैं जोकि इस ट्वीट से भी नजर आ रहा है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आए हैं जो कि बड़ा धमाका कर रहे हैं।लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म में वाणी कपूर नजर आई हैं। फिल्म के एक्शन सीन्स की काफी ज्यादा चर्चा है और फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद लगातार धमाका कर रही है।