भुवनेश्वर में RSS की 15 अक्टूबर से बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

By Tatkaal Khabar / 09-10-2019 02:09:25 am | 10336 Views | 0 Comments
#

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकारी मंडल की बैठक 15 अक्टूबर से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होगी. यह बैठक 20 अक्टूबर तक चलेगी. बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भैयाजी जोशी सहित बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.

पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को संघ प्रचारकों की बैठक होगी. इसके अगले दिन कार्यकारी अधिकारियों की बैठक होगी. वहीं, 17 से 20 अक्टूबर तक कार्यकारी मंडल की बैठक होगी. बैठक में अनुच्छेद 370 और तीन तलाक जैसे मुद्दों को हटाने को लेकर सरकार के कदम की चर्चा की जाएगी.

संघ की इस बैठक में धर्मांतरण, जलवायु परिवर्तन, नारी सम्मान और राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी. बैठक में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और राम मंदिर मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है.