सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथपर दिखेंगे चार धर्म के टैटू
सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही उनकी अगली फ़िल्म मरजावाँ में नज़र आनेवाले हैं। इस फ़िल्म में उनका लुक काफ़ी हटके लग रहा है, उन्होंने बेहतरीन ड़ाइलोगबाज़ी के साथ काफ़ी कठीन ऐक्शन स्टंट भी किए है । उनके हाथों कीं उँगलियों पर क्रॉस (क्रिश्चियन), अल्लाह ( मूसलमान), वाहेगुरु ( सिख) , ॐ( हिन्दू) इन चारों धर्म के ईश्वर के प्रतीक यानी टैटू दिखाई देते है, इससे यह फ़िल्म कही ना कही ‘सर्व धर्म समभाव’ का संदेश देती नज़र आ रही है ।यह टैटू देख, इस विषय पर बनी सुपरहिट फ़िल्म ‘अमर अकबर ऐन्थॉनी’ की याद दिला देती है।फ़िल्म एक विलन के बाद, सिद्धार्थ और रितेश देशमुख फिरसे एक बार एक दूसरे के अपोज़िट दिखाई देंगे, वहीं तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नज़र आयेंगी।