अयोध्या मामला : RSS ने कहा निर्णय जो भी आए, सभी उसे खुले मन से स्वीकारें

By Tatkaal Khabar / 30-10-2019 01:51:07 am | 9846 Views | 0 Comments
#

 अयोध्या के बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले पर फैसला आ सकता है। 17 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं और इससे पहले फैसला संभावित है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इसे लेकर बुधवार को एक ट्वीट किया। 

इसमें लिखा कि आगामी दिनों में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के वाद पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने की संभावना है। निर्णय जो भी आए उसे सभी को खुले मन से स्वीकार करना चाहिए। निर्णय के पश्चात देशभर में वातावरण सौहार्द्रपूर्ण रहे, यह सबका दायित्व है। उल्लेखनीय है कि आज सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर आरएसएस की प्रचारक वर्ग की बैठक शुरू हुई। 

पहले यह बैठक 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हरिद्वार में होनी थी। इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमुख रूप से भाग ले रहे हैं।