प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने पर स्पष्टीकरण दें : कांग्रेस

By Tatkaal Khabar / 30-10-2019 02:06:36 am | 11914 Views | 0 Comments
#

कांग्रेस ने यूरोपीय सांसदों के एक शिष्टमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर बुधवार को एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. पार्टी ने कहा है कि भारत के आंतरिक मामले का ‘अंतरराष्ट्रीयकरण करने’ और ‘संसद का अपमान करने’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी स्पष्टीकरण दें.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले तीन दिनों में देश ने एक ‘इंटरनेशनल बिज़नेस ब्रोकर’ द्वारा प्रायोजित मोदी सरकार का अपरिपक्व, विवेकहीन और मूर्खतापूर्ण ‘पीआर स्टंट’ (प्रचार का हथकंडा) देखा. एक पूर्णतया अनजान थिंकटैंक के द्वारा प्रायोजित यूरोपीय संसद के 27 सदस्यों को भारत लाया गया, उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाई गई, उन्हें कश्मीर के जमीनी हालात जानने के लिए सरकार द्वारा कश्मीर भेजा गया तथा उनकी पत्रकार वार्ता भी आयोजित की गई.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले 72 साल से भारत की जांंची परखी नीति है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है तथा हम इस बारे में किसी तीसरे पक्ष, समूह, संस्था या व्यक्ति की दखलंदाजी स्वीकार नहीं करेंगे.

उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा सरकार के इस निर्णय से साफ है कि मोदी सरकार ने भारत की कूटनीति को एक अंतरराष्ट्रीय बिज़नेस ब्रोकर के हाथ गिरवी रख दिया है.’

रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘क्या प्रधानमंत्री बताएंगे कि ‘मैडी शर्मा’ कौन हैं? भाजपा का ‘महिला आर्थिक व सामाजिक थिंकटैंक’ और ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर नॉन अलाईड स्टडीज़’ से क्या जुड़ाव है? मैडी शर्मा क्यों तथा कौन सी हैसियत से प्रधानमंत्री के साथ समय तय कर रही हैं ? वह भी तब, जब यूरोपीय संघ के सांसद अनौपचारिक यात्रा पर हैं. ...