हॉउसफुल 4 ने जीता लोगों का दिल, पांचवे दिन बनाई 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह

By Tatkaal Khabar / 30-10-2019 03:09:48 am | 12438 Views | 0 Comments
#

रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 4 (HouseFull 4) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, नजीतन त्योहारों के मौसम में रिलीज हुई यह फ़िल्म अपने शानदार प्रदर्शन के साथ केवल 5 दिनों के भीतर 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाने में सफ़ल रही है। हाउसफुल 4 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस प्रतिक्रिया के साथ कई ओर उपलब्धियां अपने नाम करने के लिए तैयार है क्योंकि इस रोलरकोस्टर कॉमेडी को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

फ़िल्म “हाउसफुल 4” अपनी रिलीज के पांचवें दिन 24.04 करोड़ का कलेक्शन करने में सफ़ल रही है और इसी के साथ फ़िल्म अब तक कुल मिलाकर 111.82 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर चुकी है। हँसी से लोटपोट करने देने वाली हाउसफुल 4 अपनी फ्रैंचाइज़ी की सबसे सफ़ल फ़िल्म गयी है और कॉमेडी शैली में एक दिन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी है।

कुछ और रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य रखते हुए, हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक अपनी पकड़ बनाये हुए है। कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने मिल रही है। “हाउसफुल 4” साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सिनेमाघरों में शानदार कमाई के साथ धूम मचा रही है।

कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने मिल रही है। हाउसफुल 4 को साजिद नाडियावाला की नाडियावाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया हैऔर फॉक्स स्टार स्टूडियो इसके को-प्रोड्यूसर है। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है।