शाहरुख नहीं ऐश्वर्या निकली असली हीरो, खुद बचाई थी मैनेजर की जान!

By Tatkaal Khabar / 02-11-2019 02:56:47 am | 12866 Views | 0 Comments
#

शाहरुख और ऐश्वर्या राय को लेकर पिछले कुछ दिनों से एक खबर चल रही है। वो ये कि शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय की मैनेजर की जान बचाई। स्टार्स की दिवाली पार्टियों में चकाचौंध रहती है, लेकिन अगर उसके बीच कोई हादसा हो जाता है तो यकीनन वो बड़ी बात हो जाती है। ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में हुआ जहां ऐश्वर्या राय की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में आग लग गई थी। उन्हें किस तरह से बचाया गया अब ये एक कहानी बनती जा रही है। 

पहले ये खबर आई थी कि समय पर शाहरुख खान ने आकर ऐश्वर्या की मैनेजर को बचाया और फिर अर्चना को नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद न किंग खान को लोग असल जिंदगी में भी हीरो मानने लगे। अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी 2019 इस मामले में भी फेमस हो गई, लेकिन अमिताभ बच्चन के घर जलसा में हुई इस पार्टी को लेकर नई खबर सामने आ रही है। बात ये है कि अर्चना के लहंगे में आग लगने के बाद उनकी मदद के लिए सबसे पहले ऐश्वर्या राय सामने आई थीं।  

अर्चना सदानंद के लहंगे में दिवाली के दिये के कारण आग लग गई थी। उनकी मदद के लिए सबसे पहले ऐश्वर्या राय खुद सामने आई थीं और उसी वक्त ऐश्वर्या भी थोड़ा सा जली थीं। उन्होंने तुरंत अर्चना के लहंगे को फाड़कर अर्चना के शरीर से अलग कर दिया जिससे आग बहुत ज्यादा नहीं फैली। लेकिन तब शाहरुख खान आए और अर्चना को अपनी शेरवानी दी जिससे वो खुद को कवर कर सकें।