शिवेसना को अमित शाह ने CM और गृह मंत्री पद देने से किया इनकार: सूत्र

By Tatkaal Khabar / 04-11-2019 03:29:15 am | 14709 Views | 0 Comments
#

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही तनातनी के बीच बड़ी ख़बर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शिवसेना को सीएम और गृह मंत्री का पद देने से इनकार कर दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि अमित शाह ने शिवसेना (Shiv sena) के रवैये को देखते हुए  राज्य बीजेपी को वेट एंड वाच की भूमिका अपनाने को कहा है. खबर ये भी है कि बीजेपी शिवसेना को राजस्व विभाग देने को तैयार है. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि शिवसेना की तरफ से बीजेपी के साथ किसी भी तरह की बातचीत बंद है.

ऐसी भी खबर है कि बीजेपी एनसीपी और कांग्रेस के बीच होने वाली मीटिंग पर भी नजर बनाए हुए हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी को पूरा विश्वास है कि राज्य में राष्ट्रपित शासन की नौबत नहीं आएगी, पार्टी का मानना है कि 8 नवंबर से पहले महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी.