शिवसेना बिखरा , CM फडणवीस के संपर्क में हैं 25 विधायक: रवि राणा
निर्दलीय विधायक रवि राणा ने देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को समर्थन दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर शिवसेना बीजेपी के साथ नहीं आएगी तो वह बिखर जाएगी। यही नहीं, राणा ने सेना के नेता और सामना के एग्जिक्यूटिव एडिटर संजय राउत को पार्टी का 'तोता' बताया। राणा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस एकबार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
रवि राणा ने कहा, 'बीजेपी के साथ गठबंधन होने की वजह से शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं, वरना वह खुद तो राज्य में महज 25 सीटें भी न जीत पाती। शिवसेना के 25 विधायक मेरे और मुख्यमंत्री फडणवीस के संपर्क में हैं। यदि शिवसेना ने विपक्ष में बैठने का मन बनाया तो वे विधायक फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार को जॉइन करेंगे।'