महाराष्ट्र में मचा कोहराम ;शरद पवार अपना दौरा रद्द कर मुंबई के लिए हुए रवाना
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार अपना दौरा रद्द कर मुंबई के लिए रवाना हुए हैं। आज वह सातारा के कराड में थे। बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में आज और कल का दिन अहम है।
इससे पहले पवार ने बुधवार को कहा था कि उनकी पार्टी और सहयोगी पार्टी कांग्रेस ‘जिम्मेदर विपक्ष’ की तरह काम करेंगी। पवार ने शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत से सुबह मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की अटकलों को खारिज कर दिया था।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के 15 दिन बाद बुधवार को राज्य में सरकार गठन की संभावनाएं नजर आईं। देवेंद्र फडणवीस ने सत्ता में भागीदारी को लेकर एक बैठक बुलाई, इसमें शिवसेना के 6 मंत्री पहुंचे। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि पार्टी नेताओं का दल गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेगा। हालांकि, शिवसेना की मांग मुख्यमंत्री पद पर 50-50 फॉर्मूला लागू किए जाने की है। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अभी तक कोई भी प्रस्ताव नहीं मिला है। उधर, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया है कि हमारी पार्टी और कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और राकांपा की यही प्राथमिकता है।
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस स्थिति में नए विधायकों के शपथ ग्रहण के लिए अगले हफ्ते 3 दिन का विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।
पवार ने कहा था, ‘‘प्रश्न ही कहां उठता है (गैर भाजपा सरकार का)?’’ भाजपा और शिवसेना पिछले 25 वर्ष से साथ हैं और वे ‘‘देर-सवेर साथ आ ही जाएंगे’’। पवार ने कहा था, ‘‘अगर हमारे पास संख्या बल होता, तो हम किसी का इंतजार नहीं करते। कांग्रेस और राकांपा 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।''