भारतीय नौसेना का मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा में क्रैश, पायलट सुरक्षित

By Tatkaal Khabar / 16-11-2019 12:42:33 pm | 13831 Views | 0 Comments
#

भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एक लड़ाकू विमान गोवा में क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि ये एक प्रशिक्षण विमान था. इस हादसे में विमान के दोनों पायलट सुरक्षित बच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29K शनिवार को उड़ान के दौरान गोवा में क्रैश हो गया.

हादसे का शिकार हुआ ये फाइटर जेट ट्रेनर संस्करण का था. नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल का कहना है कि मिग-29K ट्रेनर विमान के इंजन में आग लगने की वजह से ये हादसे का शिकार हो गया. उन्होंने बताया कि पायलट कैप्टन एम शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
बता दें कि इससे पहले 25 सितंबर को भारतीय वायु सेना का मिग-21 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में क्रैश हो गया था. इस हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बच निकले थे. मिग-21 उड़ान भरने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया था. उसके बाद जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई थी. इस विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. हादसे का शिकार हुआ ये मिग-21 ट्रेनर विमान था और उड़ान भरने के बाद पास के ही एक मैदान में क्रैश हो गया था.