जेएनयू छात्रसंघ का फीस वृद्धि के खिलाफ कैंपस से संसद भवन तक मार्च जारी

By Tatkaal Khabar / 18-11-2019 12:50:37 pm | 11630 Views | 0 Comments
#

 राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि और नये हॉस्टल नियमों लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज यानी सोमवार 18 नवंबर 2019 को जेएनयू छात्रसंघ ने फीस वृद्धि और नये हॉस्टल नियमों के खिलाफ कैंपस से संसद भवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया है. जेएनयू छात्रसंघ ने मार्च की तैयारी भी पूरी कर ली है. छात्रसंघ के इस कदम को देखते हुए जेएनयू गेट के बाहर धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जेएनयू के छात्रों को संसद भवन तक नहीं जाने दिया जाएगा. संसद भवन के आसपास भी धारा 144 लागू कर दी गई है.जवाहर लाल यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र लांग मार्च टू पार्लियामेंट निकालने की तैयारी कर रहे हैं. टू सेव पब्लिक एजुकेशन का नारा लेकर छात्र कैंपस से मार्च निकालने जा रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएनयू छात्रों को कैंपस के आसपास ही एक किलोमीटर के दायरे में रोकने की प्लानिंग की गई है. हालांकि उन्हें किस पाइंट पर रोका जाएगा ये अभी तक निर्णय नहीं किया गया है.