टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी शाही रिसेप्शन में विशेष मेहमान के तौर पर आशीर्वाद देने पहुंचे PM
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) और प्रिंस सुयश रावत (Suyesh Rawat) ने हाल ही में जब दिल्ली में अपनी शादी के बाद शाही रिसेप्शन का आयोजन किया था, तब इसमें उन्हें आशीर्वाद देने के लिए एक विशेष मेहमान ने भी शिरकत की थी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वहां पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया था.टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की एक तस्वीर साझा की है. इसमें वह प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हंसती हुईं दिखाई दे रहीं हैं.