राज्यसभा में एसपीजी संशोधन बिल हुआ पास

By Tatkaal Khabar / 03-12-2019 01:25:22 am | 11094 Views | 0 Comments
#

लोकसभा के बाद मंगलवार को राज्यसभा में भी भारी हंगामे के बीच एसपीजी संशोधन बिल पास हो गया है। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बिल पेश करने के बाद कांग्रेस द्वारा इस पर आपत्ति ली गई थी। हालांकि शाह ने बिल में किए गए संशोधन को लेकर कांग्रेस के सारी आपत्तियों को खारिज कर दिया। भारी हंगामें के बीच एसपीजी संशोधन बिल पास हो गया। इसके पूर्व लोकसभा में आज भाजपा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के सोमवार को दिए गए बयान पर हमलावर होती नजर आई। भाजपा सांसद पूनम महाजन ने अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'निर्बल तो आप हैं दादा कि एक ही परिवार की महिला के लिए आप खड़े हैं और उसी के सम्मान और सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं।'


अमित शाह ने कहा कि यह सच नहीं है कि गांधी परिवार को ध्यान में रखते हुए हम एसपीजी बिल लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि बिल लाने से पहले ही खतरे की समीक्षा करने के बाद गांधी परिवार की सुरक्षा हटाई गई थी। उन्होंने कहा कि कोई राजनीति हित नहीं और न ही किसी सुरक्षा में चूक होने देंगे। गांधी परिवार के साथ 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा का जिम्मा भाजपा के पास है।


गृह मंत्री ने कहा कि एसपीजी एक्ट में यह पांचवां संशोधन है। यह संशोधन गांधी परिवार को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है। मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं कि पिछले चार संशोधनों को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है न कि किसी एक परिवार को ध्यान में रखकर। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा को प्रतिष्ठा का सवाल नहीं बनाना चाहिए। आखिर सिर्फ एसपीजी की मांग ही क्यों? एसपीजी कवर सिर्फ देश के मुखिया के लिए है, हम हर किसी को यह सुरक्षा नहीं दे सकते। हम किसी एक परिवार के खिलाफ नहीं बल्कि परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ हैं।