DEEPIKA ,SARA ALI, ने स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में सबको आकर्षित किया

By Tatkaal Khabar / 10-12-2019 02:22:26 am | 12056 Views | 0 Comments
#

Image result for      रेड कार्पेट लुक पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को अच्छे से पता होता है कि उन्हें अपनी छाप कैसे छोड़नी है। हाल ही में मुंबई में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी कलाकार अपने सर्वश्रेष्ठ परिधान में दिखे।Image result for      Image result for      आयोजन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने काले रंग का शॉल्डर गाउन पहन रखा था। वहीं उनकी नई हेयरस्टाइल भी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी, जबकि अभिनेत्री सारा अली खान सिल्वर रंग के ट्यूब ड्रेस में काफी प्यारी लग रही थीं।Related imageअनन्या ने प्लंगिंग नेक ब्लैक गाउन पहन रखा था, जिसमें वह किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही थीं। वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए अभिनेत्री ने बन हेयरस्टाइल बनाया था। अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने इस कार्यक्रम के लिए गोल्डन रंग का गाउन चुना, जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थीं। जबकि आलिया ने मल्टी कलर साड़ी के साथ चंकी ईयररिंग पहन रखे थे।Image result for      Related imageवहीं कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अन्य कालाकारों में कियारा आडवाणी, अंकिता लोखंडे, कृति सैनन, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, तापसी पन्नू, गुलशन देवैया, राधिका मदान, आयुष्मान खुराना, डायना पेंटी, चंकी पांडेय, कार्तिक आर्यन और यामी गौतम भी शामिल थे।