देश को लोकतांत्रिक कहना बंद कर देना चाहिए:परिणीति चोपड़ा

By Tatkaal Khabar / 17-12-2019 08:03:34 am | 13104 Views | 0 Comments
#

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. कहीं-कहीं ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे, तो कहीं इसने हिंसक रूप ले लिया. प्रधानमंत्री मोदी (PM  Modi) ने इन प्रदर्शनों को दुखद एवं निराशाजनक बताया और शांति की अपील की. जामिया के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई और नागरिकता कानून के खिलाफ गुस्से का असर उत्तर प्रदेश से लेकर केरल और महाराष्ट्र से लेकर पश्चिम बंगाल तक में देखा गया. बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी इस मसले पर अपनी राय बहुत ही बेबाकी के साथ रख रहे हैं. हाल ही में इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमें अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना बंद कर देना चाहिए.देश के मौजूदा हालातों पर आया परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. साथ ही लोग इसपर जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं