फिल्म 'गुड न्यूज' के एक डायलॉग के कारण अक्षय कुमार विवादों में ....
दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'गुड न्यूज' के एक डायलॉग के कारण अक्षय कुमार विवादों में घिर गए हैं। उन पर इस डायलॉग केजरिए भगवान राम को गाली देने का आरोप लग रहा है। दरअसल, बीते बुधवार (18 दिसंबर) राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म का नया ट्रेलर जारी हुआ, अक्षय ने यह विवादित डायलॉग बोला है। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
यह है विवादित डायलॉग
सीन के मुताबिक, पार्टी में आए मेहमान से एक महिला पूछती है, "तुम मुझे यह बताओ इसका (बच्चे का) नाम होलाराम क्यों रखा?" जवाब में मेहमान कहता है, "क्या है कि नानाजी का नाम राम था और ये होली के दिन पैदा हुआ था तो उन्होंने इसका नाम होलाराम रख दिया।" इस पर अक्षय हंसते हुए कहते हैं, "अच्छा हुआ जी लोहड़ी के दिन पैदा नहीं हुआ, नहीं तो इसका नाम तो..." इस पर वहां मौजूद सभी लोग हैरत में रह जाते हैं।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया यूजर्स इस डायलॉग की क्लिप शेयर करते हुए अक्षय कुमार को खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "घटिया हास्य की आड़ में अक्षय कुमार सीधे-सीधे भगवान राम को गाली दे रहे हैं।"