बिना इजाजत कैंपस में घुसी पुलिस, दर्ज कराएंगे एफआईआर;जामिया VC

By Tatkaal Khabar / 19-12-2019 04:18:34 am | 16119 Views | 0 Comments
#

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज पर यूनिवर्सिटी की कुलपति नजमा अख्तर का कहना है कि पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस में बिना इजाजत के घुसी। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रविवार की हिंसा में बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है, सवाल ये है कि इसकी भरपाई कैसे होगी। इसके साथ ही भावनात्मक तौर पर भी नुकसान हुआ है। रविवार को जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है, वो हर किसी से अपील करती हैं कि बहकावे में न आएं।

जामिया हिंसा के बाद फैल रही अफवाहों और लग रहे आरापों पर दिल्ली पुलिस को अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई देनी पड़ी है। दिल्ली पुलिस की तरफ से पीआरओ एमएस रंधावा मीडिया के सामने आए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन में जामिया के छात्रों के साथ-साथ आसपास के लोगों के शामिल होने की बात कही। उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से कोई गोली नहीं चली है न ही किसी की जान गई है। रंधावा ने बताया कि 13 दिसंबर से यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। फिर 14 दिसंबर को भी प्रदर्शन हुआ लेकिन जब स्थिति पुलिस की कंट्रोल में थी। इसके बाद रविवार को 2 से 4 बजे के बीच प्रदर्शनकारी माता मंदिर मार्ग इलाके तक आ गए। फिर बसों में आग लगा दी गई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को जामिया नगर की तरफ खदेड़ना शुरू किया।