UP : नागरिकता कानून को लेकर हिंसा के चलते 20 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में CAA के खिलाफ विरोध ने हिंसक रूप धारण कर लिया है। अफवाह पर रोक के लिए प्रदेश के 20 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सर्विस निरस्त कर दी गई है। संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रदेशभर में करीब 3,000 लोग हिरासत में ले लिया गया हैं। सिर्फ राजधानी लखनऊ में हिंसा के बाद 102 लोग हिरासत में लिए गए, जबकि 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा है कि हिंसा फैलानेवालों की पहचान कर ली गई है और उनकी संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी। लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन, मोबाइल इंटरनेट और SMS 21 दिसंबर तक सस्पेंड कर दिया गया है।