CAA Protest: दिल्ली गेट पर प्रदर्शकारियों ने गाड़ियों में लगाई आग

By Tatkaal Khabar / 20-12-2019 02:33:11 am | 13137 Views | 0 Comments
#

नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 (CAA) के खिलाफ दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है और अब इसने हिंसक रूप भी ले लिया है. दिल्ली से लेकर मुंबई तथा लखनऊ से लेकर बेंगलुरु तक प्रदर्शनकारी इस कानून के खिलाफ सड़कों पर हैं. सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार देर शाम इंडिया गेट पर गाड़ियों में आग लगा दी. इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. 
दिल्ली के दरियागंज में प्रदर्शकारियों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया तो भीड़ उग्र हो उठी. इसके बाद भीड़ ने एक वाहन को फूंक दिया और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चार्ज भी किया. हालांकि, अभी तक किसी भी प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आ रही है.