मानुषी छिल्लर को पेटा ने 'सेक्सिएस्ट वेजीटेरियन' के खिताब से नवाजा
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi chillar) जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' में दिखाई देंगी. वह इस फिल्म में संयोगिता का किरदार निभाएंगी. मानुषी अपनी फिटनेस और लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पेटा ने मानुषी को मोस्ट सेक्सीएस्ट वेजीटेरियन के खिताब से नवाजा है. मानुषी ने दो साल पहले ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. मानुषी शुरू से शाकाहारी हैं.मानुषी ने कहा कि शाकाहारी होना मेरे लिए जिंदगी जीने का तरीका है. मेरे माता-पिता भी शाकाहारी हैं. खाने के इस विकल्प को चुनने के बाद मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मेरी जिंदगी में किसी चीज की कमी है. मैं शुरू से शाकाहारी रही हूं और मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि मुझे अपने खाने-पीने की आदतों में किसी तरह के बदलाव की जरूरत है.