महानायक अमिताभ बच्चन को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

By Tatkaal Khabar / 29-12-2019 01:46:35 am | 12356 Views | 0 Comments
#

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को रविवार को फिल्म उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया। करीब पांच दशक से फैंस के दिलों पर राज कर रहे अमिताभ को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार दिया। अमिताभ ने सम्मान पाने के बाद समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद बोला। 

अमिताभ ने कहा कि पुरस्कार की शुरुआत लगभग 50 साल पहले हुई और मुझे इंडस्ट्री में काम करते हुए भी करीब इतना ही समय हो गया है। जब मुझे यह अवार्ड देने की घोषणा की गई थी तो लगा कि क्या मेरा करिअर खत्म हो चुका है। हालांकि मुझे लगता है कि शायद फिल्म इंडस्ट्री में कुछ काम करना बाकी है। दादा साहेब पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण कमल, एक शॉल और 10 लाख रुपए नकद प्रदान किए जाते हैं। अमिताभ ने साल 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। शुरुआत में उनकी 10-12 फिल्में कमाल नहीं कर पाईं, लेकिन वर्ष 1973 में आई जंजीर फिल्म की एंग्री यंगमैन की छवि से वे दर्शकों के चहेते बन गए। इसके बाद उनकी एक के बाद एक कई हिट फिल्में आईं।