रैप करते हुए बर्फ पर कुछ यूं फिसल गए वरुण धवन
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (street dancer 3d) के प्रोमोशन में व्यस्त चल रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ वह न्यू ईयर मनाने नताशा दलाल (natasha dalal) के साथ स्विट्जरलैंड गए हुए हैं। हाल ही में वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रिप की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वरुण बर्फ पर ल़ड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए वरुण ने लिखा है- रैप एंड आइस स्कैट। वीडियो को देखकर लोग उन्हें ये सब करने के लिए मना कर रहे हैं। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए वरुण ने लिखा है- रैप एंड आइस स्कैट। वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पिछले साल चोरी चुपके वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से सगाई कर ली थी। उन्होंने अपनी सगाई की खबरों को इसलिए प्राइवेट रखा क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि ये बार मीडिया में सामने आए। वहीं अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि अभी तक वरुण और नताशा दोनों में से किसी ने भी इन खबरों का खंडन नहीं किया।