बॉलीवुड में डेब्यू सपने जैसा : रुखसार ढिल्लों

By Tatkaal Khabar / 01-01-2020 02:12:05 am | 12653 Views | 0 Comments
#

फिल्म 'भंगड़ा पा ले' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रुखसार ढिल्लों का कहना है कि सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं बल्कि एक डांसर के तौर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का यह उनके लिए एक बिल्कुल सही मौका है। रुखसार ने बताया, "जब मैंने शुरुआत की थी तो अभिनेत्री बनने की मेरी कोई योजना नहीं थी, बॉलीवुड में डेब्यू करना मेरा सपना था। मैंने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग से शुरुआत की और जो कि बहुत अच्छा रहा, लेकिन मेरा सपना हिंदी फिल्म में अभिनय करने का था। दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म में मुझे डांस करने और अपनी अभिनय प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला है। फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी तरह से लिखी गई है और मेरे किरदार को भी अच्छे से उकेरा गया है। यह महज आंखों को भाने वाली हीरोइन की छवि नहीं है।"

'भंगड़ा पा ले' से बॉलीवुड में अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी डेब्यू कर रहे हैं। पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक नृत्य प्रतियोगिता के इर्द-गिर्द घूमती है।