BOX OFFICE : 'गुड न्यूज' का जलवा, 7 दिनों में जबरदस्त कमाई
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज ' को रिलीज हुए आज 8 दिन पूरे हो गए हैं. 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से भरपुर प्यार मिलता दिख रहा है. वैसे दर्शकों को इस फिल्म बहुत ही बेसब्री से इंतजार भी था. राज मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय के अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का अब 7वें दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म 'गुड न्यूज' ने जहां अपने ओपनिंग डे पर लगभग 17.50 करोड़, दूसरे दिन 21.50 करोड़, तीसरे दिन 26 करोड़, चौथे दिन 13 करोड़, पांचवें दिन 15.50 करोड और छठवें दिन 22.25 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की थी, वहीं सातवें दिन भी इस फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा. जी हां, सातवें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.25 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही. इस हिसाब से सात दिनों में 'गुड न्यूज' के हाथ लगभग 126 करोड़ रुपये लग चुके हैं.