राजस्थान में 3 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

By Tatkaal Khabar / 26-12-2019 02:09:17 am | 10339 Views | 0 Comments
#

राजस्थान में चुनाव आयोग ने पंचायत राज चुनाव की घोषणा करते हुए कहा है कि चुनाव तीन चरणों में चुनाव कराये जायेंगे।राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने गुरुवार को यहां पत्रकारों को बताया कुल 9171 पंचायतों के लिये चुनाव कराये जायेंगे। इसके तहत प्रथम चरण के चुनाव 17 जनवरी को, दूसरे के 22 जनवरी और 29 जनवरी को तीसरे चरण के लिये मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपसरपंचों के चुनाव 18, 23 और 30 जनवरी को होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है।मेहरा ने बताया कि पहले चरण में 3691 पंचायतों में 36 हजार 47 पंच चुने जाएंगे। इसके लिये सात जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी। इसके तहत आठ जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। नौ जनवरी को नाम वापस लिये जा सकेंगे। 17 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना की जाएगी। इसके बाद 23 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव होंगे।उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिये 11 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी। 13 जनवरी को नामांकन पत्र भरे जायेंगे जबकि 14 जनवरी नाम वापस लिये जा सकेंगे। 22 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना होगी। इसी तरह तीसरे चरण के तहत 18 जनवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी जबकि 20 जनवरी को नामांकनपत्र दाखिल किये जायेंगे। 21 जनवरी को नामवापसी और मतदान 29 जनवरी को किया जाएगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी।