सुजैन ने 'माडर्न फैमिली' के साथ वेकेशन एन्जॉय किया

By Tatkaal Khabar / 09-01-2020 03:05:29 am | 11608 Views | 0 Comments
#

सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर पूर्व पति ऋतिक रोशन के साथ अपनी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट की है।
Image result for
 तस्वीर में सुजैन उन लोगों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं जिन्हें वह 'मॉडर्न फैमिली' कहती हैं। इसमें ऋतिक और सुजैन, दोनों के बच्चें रेहान और रिदान हैं, साथ ही ऋतिक के माता-पिता पिंकी व राकेश रोशन, अभिनेता की बहन सुनैना और कजिन एहसान और पश्मीना भी हैं।
 सुजैन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा "द मॉर्डन फैमिली -2 लड़के, एक मॉम और एक डैड, कजिन्स और भाई, बहनें, दादा-दादी, ग्रैंडअंकल और आंट और दो दोस्त। नए बंधन और मुस्कुराहट से भरा दिल। रोजमर्रा की जिंदगी जो सशक्त महसूस कराती है।