यूपी: SBI का यह मैसेज देखते ही इंस्पेक्टर के होश उड़े ...खाते में आए 3.21 करोड़ रुपए

By Tatkaal Khabar / 15-01-2020 01:57:31 am | 10911 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) अशोक कुमार सिंह के मोबाइल में एक मैसेज आया। उस मैसेज को पढ़कर अशोक चौंक गए। चौंकना भी लाजमी था। उन्होंने बताया कि मेरे एसबीआई खाते में कहीं से तीन करोड़ 21 लाख रुपये आ गए थे। मैंने बैंक को जानकारी दी तो पता चला गलती से पैसा मेरे खाते में आया।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उक्त इंस्पेक्टर के खाते में किसी कंपनी से गलती से पैसा आया था। तीन करोड़ 21 लाख रुपये का मैसेज आने पर सच्चाई जानने के लिए इंस्पेक्टर ने दूसरे दिन सुबह दुद्धी स्टेट बैंक के मैनेजर कॉल किया। फिर, पता चला कि इतनी बड़ी रकम किसी कंपनी द्वारा कहीं और ट्रांसफर किया जा रहा था, गलती से उनके खाते में चली गई। इसे बैंक प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर रकम को वापस भेज दी। अशोक का कहना है कि मुझे तो यही बताया गया है कि तीन करोड़ 21 लाख रुपए किसी कंपनी द्वारा कहीं और ट्रांसफर किए जा रहे थे, जो नेटवर्किंग समस्या होने के कारण हमारे खाते में आ गए। ब्रांच मैनेजर से बात कर मैंने उसे वापस करा दिया है।