क्लाइमेट चेंज पर में दीया मिर्जा फूट-फूटकर रोती हुई नजर आयी
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का हाल ही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीया मिर्जा फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल दीया फेस्टिवल क्लाइमेट चेंज पर आधारित एक सेशन इवेंट था. शो के आखिरी दिन क्लाइमेट चेंज पर बोलते हुए वो भावुक हो गई और वो स्टेज पर रोने लगीं.
एक्ट्रेस दीया जलवायु के दिन-ब-दिन वातावरण में आ रहे बदलावों और बिगड़ते हालातों को लेकर रोते हुए कह रही हैं. उन्होंने कहा-’ किसी के दुख-दर्द को सझने से पीछे ना हटें, अपने आंसूओं को बहने से ना रोकें. उसे सभी सीमाओं तक महसूस करें. यह अच्छा है. इससे हमें ताकत मिलती है. यह हम हैं और यह परफॉर्मेंस नहीं है.’इस दौरान दीया मिर्जा को आंसू पोछने के लिए टिश्यू पेपर दिया तो उन्होंने लेने से मना कर दिया और कहा कि मुझे नहीं चाहिए टिश्यू पेपर. दीया मिर्जा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है.
उन्होंने कहा, 'हमें इस बात की जानकारी है कि हम एक पृथ्वी के नागरिक हैं. हमारी सभ्याता, संस्कृति, सोच, विचार इस बात को बहुत गहरी तरह से जानते हैं.’इसी के साथ दीया ने खिलाड़ी कोबी ब्रायंट के मौत की घटना पर कहा, ‘कल का दिन बहुत अच्छा था. हमने गणतंत्र दिवस मनाया.