Bigg Boss 13: असीम रियाज और हिमांशी खुराना की शादी की फोटो वायरल
बिग बॉस में असीम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वह हमेशा इस जोड़ी को सपोर्ट करते हैं। हाल ही में हिमांशी, बिग बॉस के घर में पहुंचीं और उन्होंने असीम से अपने दिल की बात भी कही। फैन्स दोनों को करीब देखकर काफी खुश हैं और इसी बीच असीम और हिमांशी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
इस फोटो में असीम, दूल्हा बने हुए हैं और हिमांशी दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही दोनों के पीछे रश्मि देसाई भी खड़ी हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि यह फोटो असली नहीं है बल्कि फैन्स ने इसे एडिट करके शेयर किया है। उन्होंने किसी की शादी की फोटो पर असीम और हिमांशी का चेहरा लगा दिया है।
अब दोनों की इस फोटो के वायरल होने से यह तो क्लीयर है कि फैन्स दोनों की शादी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
हिमांशी के घर आते ही असीम घुटने पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं। असीम कहते हैं, आई लव यू, क्या तुम भी मुझे प्यार करती हो