अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन

By Tatkaal Khabar / 29-01-2020 03:29:36 am | 13388 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड स्टार को आप किसी म्यूजिक एलबम में थिरकते देख सकते हैं। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का भी नाम जुड़ चुका है। आने वाले वक्त में ये एक्टर कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा होंगे, लेकिन इसके अलावा आप इन्हें आप बी प्राक (B Praak Music Video) के नए सिंगल वीडियो में भी झूमते देखेंगे। इस एलबम में उनके साथ जो स्टार नजर आएंगी भले वो फिल्मों में नजर ना आईं हो, लेकिन बॉलीवुड से उनका गहरा रिश्ता है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movies) के इस म्यजिक एलबम की एक और खास बात ये है कि इसमें वो कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन नुपूर सेनन (Nupur Sanon Song) के साथ स्क्रीनस्पेस शेयर करते नजर आएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि नुपूर सेनन एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और यूट्यूब पर वो अपनी खूबसूरत आवाज की वजह से काफी फेमस भी हैं। खबरों की मानें, तो इस एलबम के गाने गीतकार जानी लिखेंगे जिनके नाम कई बेहतरीन रोमांटिक सॉन्ग है। वहीं, इससे पहले बी प्राक ने अक्षय की होम प्रॉडक्शन फिल्म ‘केसरी’ के लिए गाना ‘तेरी मिट्टी’ भी गया था।

गौरतलब हो कि अक्षय कुमार की 15 अगस्त के मौके पर आई फिल्म ‘मिशन मंगल’ लोगों को काफी पसंद आई और इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसमें उनके साथ विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई कलाकार नजर आए थे।