शाहीन बाग में बैठकर हिन्दुस्तान को तोड़ने की बात करना किसी भी हिन्दुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता : स्मृति ईरानी

By Tatkaal Khabar / 30-01-2020 01:17:24 am | 12126 Views | 0 Comments
#

 प्रतापगढ़, 30 जनवरी। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतापगढ़ के कालाकांकर में गंगा यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शाहीन बाग में बैठकर हिन्दुस्तान को तोड़ने की बात करना किसी भी हिन्दुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता है। मैं गंगा मैया से उन लोगों के लिए सद्बुद्धि मांगूंगी, "जो लोग खाते हैं इस जमीन का, गाते हैं किसी और का।"

स्मृति ईरानी ने कहा कि घर में माताएं-बहनें अपने बच्चों के माथे पर तिलक लगाती हैं, यही भारत का संस्कार है। भारत संस्कारों के लिए जाना जाता है, ये संस्कार देख कर वह सभ्यतायाद आती है, जिस पर राष्ट्र गौरव करता है। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ मां गंगा को समर्पित गंगा यात्रा निकल रही है, गांव-गांव में जयकारे लगाए जा रहे हैं, एक ये संस्कार है और दूसरा संस्कार शाहीन बाग में प्रवेश नहीं करने देता है। जिस गंगा को मां कहते हैं, जिस धरती को मां कहते हैं, उसके टुकड़े करने की बातें करते हैं। कांग्रेस की मंशा राष्ट्र को तोड़ने की है, इनसे कोई भी उम्मीद न करें। उन्होंने कहा कि अमेठी के लोगों से पूछ लीजिये, वो तो भुगतभोगी हैं, वहां तो विकास ठप पड़ा था। आज अमेठी की सांसद होने के नाते मैं गौरव करती हूं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि गंगा मां की आंचल में हमें आपसे से संवाद करने का अवसर मिला है। आज विश्व भर में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई जा रही है, पूरा राष्ट्र शीश झुका रहा है। विश्व ने माना कि मात्र भारत में वह ताकत थी, जिसने अंग्रेजों की प्रताड़ना के सामने अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी को प्राप्त किया।



उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता को इस बात की गर्व की अनुभूति हो रही है कि गंगा मां की यात्रा प्रतापगढ़ पहुंची है। अमेठी की सांसद होने के नाते मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करना चाहूंगी कि गंगा तट के गांवों का समग्र विकास करने का बीड़ा उठाया है। गंगा जी को निर्मल करने का कार्य शुरू किया है। मां गंगा के गौरव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो वचन लिया, उसे पूर्ण किया है। उत्तर प्रदेश में आज पारदर्शी तरीके से विकास कार्य आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया है।