पत्रकार अर्णब गोस्वामी को परेशान करने के मामले में चार विमानन कंपनियों ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर प्रतिबंध लगाया

By Tatkaal Khabar / 30-01-2020 01:31:06 am | 10697 Views | 0 Comments
#

इंडिगो की मुंबई-लखनऊ उड़ान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने के मामले में चार विमानन कंपनियों ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपने विमानों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है.बता दें कि, बीते मंगलवार को मुंबई से लखनऊ जा रहे इंडिगो की विमान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया और अपने टि्वटर हैंडल पर वीडियो क्लिप पोस्ट की. इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं.एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, ‘मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान 6 ई 5317 में हुई ताजा घटना के आलोक में हम यह सूचित करना चाहते हैं हम श्रीमान कुणाल कामरा के इंडिगो से सफर करने पर छह महीने के लिए रोक लगाते हैं क्योंकि विमान में उनका बर्ताव अस्वीकार्य था. इस तरह, हम अपने यात्रियों को सलाह देना चाहते हैं कि वे विमान में व्यक्तिगत छींटाकशी करने से बचें क्योंकि यह साथ में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को संभवत: जोखिम में डाल सकता है.’इंडिगो द्वारा कामरा की हवाई यात्रा पर छह माह की रोक पर कामरा ने ट्वीट किया, ‘शुक्रिया इंडिगो. छह माह का निलंबन यकीनन आपकी भलमनसाहत है. मोदी जी तो हमेशा के लिए एयरइंडिया को निलंबित कर देंगे.’

वीडियो में कामरा कह रहे हैं, ‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त. अर्णब यह देश हित में है. मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं. आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए. आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए. आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं.