माँ अमृता सिंह की तरह ही चुलबुली अंदाज़ में नज़र आएगी सारा अली
बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी मानी जाने वाली अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जोड़ी फिल्म 'चमेली की शादी (Chameli Ki Shaadi)' आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है.फिल्म में अमृता सिंह का चुलबुला अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था. वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि इस जबरदस्त कॉमेडी फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है. जिसमें मां अमृता के किरदार को खुद सारा अली खान (Sara Ali Khan) निभाने वाली हैं. जानिए क्या है इस खबर का पूरा सच...सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिल्म केदारनाथ के जरिए फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री मारी थी. जिसके बाद अमृता सिंह और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की इस होनहार बेटी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन दिनों सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' के रिलीज की तैयारी में जुटी हैं. इसी बीच उन्हें लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है.सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह की सुपर डुपर हिट फिल्म 'चमेली की शादी के रीमेक में भी नजर आने वाली हैं'. जी हां! इस रिपोर्ट की माने तो सारा जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं.