बिन ब्याही मां बनीं कल्कि कोचलिन
अभिनेत्री कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) मां बन गई हैं. उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया है. इससे पहले कल्कि अपनी नई रिलेशनशिप और अपनी प्रैग्नेंसी को लेकर काफी चर्चाओं में थीं. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी वाली तस्वीरें वायरल होती रहती थीं. फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि अपने ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग (Guy Hershberg) के साथ रिलेशनशिप में हैं और अभी तक कल्कि ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं की हैं.