ऋचा चड्डा का आईफोन समंदर में गिरा तो व्हेल ने लौटाया

By Tatkaal Khabar / 09-02-2020 03:08:20 am | 13910 Views | 0 Comments
#

ऋचा चड्ढा अपनी फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वे अपने प्रोफेशनल वर्क के साथ ही पॉलिटिकल और पर्यावरण से जुड़े पोस्ट्स भी शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो रिट्वीट किया है जिसमें एक व्हेल मछली हैरतअंगेज रूप से एक आईफोन को एक महिला को लौटाते हुए देखी जा सकती हैं.

ट्विटर प्रोफाइल साइंस गर्ल ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ये वो मोमेंट है जब एक बेलुगा व्हेल ने एक महिला का आईफोन समंदर के अंदर से लौटा दिया क्योंकि इस महिला ने गलती से अपने फोन को पानी में गिरा दिया था. ये घटना नॉर्वे के हैमरफेस्ट हार्बर की है. 

दरअसल दो स्टूडेंट्स इस फ्रेंडली व्हेल को देखने पहुंचे थे और इस दौरान इनमें से एक छात्रा का आईफोन समंदर में गिर गया. वही मौजूद व्हेल ने बिना समय गंवाते हुए अपने मुंह में इस फोन को ले लिया और आश्चर्यजनक तौर पर महिला को वापस लौटा दिया. बता दें कि इस बेलुगा व्हेल के बारे में अफवाह है कि ये रुस के नेवल ट्रेनिंग से छूट कर आई है.
इन व्हेल्स को रुस की जासूस मछली भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस ट्रेनिंग में इन व्हेल्स को कैमरा, हथियार और ऐसे ही स्पेशल ऑपरेशन्स की ट्रेनिंग दी जाती है. शायद यही कारण है कि ये व्हेल उस युवती का फोन पानी से निकालने में कामयाब रही.