OSCAR 2020 में नजर नहीं आईं प्रियंका चोपड़ा,पुरानी पिक्स किया शेयर
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया था कि वह इस बार समारोह में शिरकत नहीं कर पाईं, हालांकि इसके साथ ही प्रियंका ने प्रशंसकों के लिए इस प्रतिष्ठित समारोह की अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की. प्रियंका ट्वीट किया, "इस साल ऑस्कर में शामिल नहीं हो सकी, लेकिन आप सबके साथ मैं भी इसे देख रही हूं! मुझे बताएं कि आप किसके लिए खड़े हैं."
प्रियंका ने साल 2016 और 2017 में ऑस्कर समारोह में हिस्सा लिया था. पुराने दिनों को याद करते हुए अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "मेरे हैशटैगऑस्कर की थ्रॉबैक लुक. आपकी पसंदीदा कौन-सी है?" वहीं उनके प्रशंसकों ने भी हॉलीवुड के इस गाला के रेड कारपेट पर अपनी चहेती अभिनेत्री के न दिखने पर उन्हें याद किया. इनमें से कई ने साल 2016 के उनके लुक को अपना पसंदीदा बताया.