मैं वापस आऊंगा उदास आवाज में बोले इरफान खान

By Tatkaal Khabar / 12-02-2020 02:53:08 am | 15217 Views | 0 Comments
#

ग्रेट एक्टर इरफान खान की बोलती आंखें कौन भूल सकता है, लेकिन इस बार इरफान की आवाज दिल में दस्तक दे रही है.

दरअसल, इरफान ने पर्दे पर वापसी से पहले एक वीडियो शेयर किया है. 'पर्दे पर वापसी' इसलिए क्योंकि इरफान बीमारी के बाद पर्दे पर लौट रहे हैं. खैर, इरफान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में इरफान ने उस वक्त काम किया जब उनका इलाज चल रहा था. फिलहाल वो ठीक हैं, लेकिन इतने दुरुस्त नहीं कि फिल्म प्रमोशन के लिए हर गलियारे में चक्कर लगाते नजर आए."हैलो भाइयों बहनों. नमस्कार. मैं इरफान खान. मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी. खैर. ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत खास है.?" "यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हम लोगों ने इसे बनाया है. लेकिन मेरे शरीर के भीतर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं. उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है. जैसा भी होगा आपको इत्तेला कर दी जाएगी. कहावत है कि When life gives you a lemons, you make a lemonade. बोलने में अच्छा लगता है लेकिन जब सच में जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती हैं ना तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है." इरफान कहते हैं कि आपके पास और च्वॉइस भी क्या है पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालात में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं ये आप पर है.