प्रियंका गांधी ने भी आरक्षण मामले में RSS-BJP पर बोला हमला

By Tatkaal Khabar / 10-02-2020 01:44:44 am | 15553 Views | 0 Comments
#

राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आरएसएस पर निशाना साधा। शीर्ष अदालत ने कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण का दावा करने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है और राज्य नियुक्तियों में आरक्षण देने के लिए बाध्य नहीं हैं। प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह समझें कि भाजपा किस तरह से आरक्षण को खत्म करना चाहती है।

पहले आरएसएस आरक्षण नीति के खिलाफ बयान देता है, फिर उत्तराखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपील करती है कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है। प्रियंका ने कहा कि यूपी सरकार भी आरक्षण नीति का मखौल उड़ाती है और यह भाजपा और आरएसएस का एक डिजाइन है। वे पहले एससी/एसटी कानून को कमजोर बनाते हैं और फिर वे संविधान में दिए गए समानता के सिद्धांत के खिलाफ जाते हैं। 

इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रमोशन में कोटा के मुद्दे पर भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला किया।