गोवा में फैमिली के साथ वेकेशन मना रही सारा अली खान
बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लव आजकल थी। जो बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। हालांकि इससे इतर सारा अली खान इन दिनों अपने हॉट और ग्लैमर लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सारा अली खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो काफी हॉट है। अभिनेत्री ने जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की वैसे ही ये चर्चा में आ गई। उनके फैंस तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं इसके अलावा कई लोगों ने कमेंट और लाइक किए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा अली खान के सोशल मीडिया पर 18.07 मिलियान फॉलोअर्स है। सारा अली खान की ये तस्वीरें उनकी अपनी फैमिली के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के दौरान की है। जो उनके चाहने वालों को पसंद आ रही है।इसके अलावा सारा अली खान ने एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है जो फैमिली की तस्वीर है। इस तस्वीर में सारा अली खान के साथ मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ में दिखाई दे रहे हैं। इस छोटी सी फैमिली की ये तस्वीर बेहद प्यारी है। सारा अली खान इन दिनों को गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही है।अब सारा कहीं भी जाती हैं तो वो फुल मस्ती करती है। खैर अगर हम सारा के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग पूरी हुई है जो गोवा में चल रही थी। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ वरूण धवन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 1 मई को रिलीज होगी। इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया है।